यह ब्लॉग खोजें

Translate

राजगढ़ जिले में हुआ कोराना महामारी का प्रवेश : मिली संक्रमित महिला


जिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए आयु महिला निकली कोराना पॉजिटिव


जीरापुर के ग्राम काछीखेड़ी रहने वाली है संक्रमित महिला


जिला प्रशासन सकते में, बढ़ सकती है संक्रमितों की संख्या।


राजगढ़ ; जिले मैं प्रथम कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। जिला प्रशासन द्वारा समस्त आवश्यक कदम उठाते हुए जीरापुर खिलचीपुर तहसीलों को 3 मई 2020 तक टोटल लॉक डाउन कर दिया है ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जीरापुर तहसील के ग्राम काछी खेड़ी में महिला जोकि जिला चिकित्सालय राजगढ़ में भर्ती है उनका सैंपल जांच के दौरान पॉजिटिव पाया गया है जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा काछी खेड़ी ग्राम पहुंचे ।उन्होंने महिला के संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया और उनके सैंपल जांच के लिए भिजवाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर के के श्रीवास्तव ने बताया कि महिला को सांस लेने में तकलीफ थी जिसके चलते जीरापुर के मेडिकल ऑफिसर द्वारा उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था ।16 अप्रैल को भेजा गया सैंपल पॉजिटिव आया है।


 


समाचार सौजन्य : जन. सम. वी.


 


*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें मध्यप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.......


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...