जरूरतमंदों के लिए ड्यूटी के बाद डोनेट किया ब्लड, पुलिस अधीक्षक ने की प्रशंसा
राजगढ़: कालीपीठ : पुलिस की सेवा भावना की मिसाल लगातार देखने में आ रही हैं जहां जिला पुलिस के द्वारा एक और तो लगातार ड्यूटीरत रहकर कोरोना संक्रमण को रोकने में अपनी पूरी क्षमता से कर्तव्य पालन किया जा रहा है वही एक आरक्षक द्वारा इतने कठिन समय में लंबी ड्यूटी के बाद भी जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर एक बहुत ही बड़ी मिसाल पेश की है।
थाना कालीपीठ में पदस्थ आरक्षक 856 प्रशांत द्वारा अपनी ड्यूटी के बाद रक्तदान कर निश्चित ही अपने कर्तव्य के साथ-साथ जरूरतमंदों की सेवा भावना को भी चरितार्थ किया है, आरक्षक द्वारा किए महादान से निश्चय ही लोगो को प्रेरणा मिलेगी कि शासन द्वारा लगाए गए लॉक डाउन के तहत सिर्फ घर में रहने को लेकर यदा कदा कुछ लोग चिंता व्यक्त करते दिखाई देते हैं वही एक पुलिस विभाग का सिपाही इतना कठिन परिश्रम करने के बावजूद भी रक्तदान के लिए आगे आया है।
जिला पुलिस राजगढ़ आरक्षक प्रशांत के इस उत्कृष्ट कार्य पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है और हमें हमारे आरक्षक पर गर्व है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें मध्यप्रदेश की......
खबरें राजगढ़ की.........
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.......