सिद्ध पीठ मां बैटरी माता मंदिर पर नवरात्र महोत्सव की तैयारियां को लेकर मां बैटरी विकास समिति द्वारा शीघ्र ही बैठक कर रूपरेखा बनाई जावेगी।
राजगढ़ : सिद्ध पीठ मां बैटरी माता मंदिर पर दोनों नवरात्रों में भव्य महोत्सव मनाया जाता है, जिसमें माता रानी के समक्ष नित्य पूजा, हवन व अनुष्ठान नौ दिनों तक चलते रहतें है। दोनों ही नवरात्रों में माता रानी को चुनरी भी चढ़ाई जाती है एवं विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। सभी कार्यक्रमों का आयोजन मां बैटरी माता विकास समिति द्वारा किया जाता है।
इस वर्ष चैत्र नवरात्र में दानदाता द्वारा मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए कुछ बैंचें भी लगवाई जाना है, जो समिति द्वारा चयनित स्थान पर लगवाई जावेगी।
हमारे आस पास
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें मध्यप्रदेश की......
खबरें राजगढ़ की.......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें