सिद्ध पीठ मां बटेरी माता मंदिर पर नवरात्र महोत्सव की तैयारियां को लेकर मां बटेरी विकास समिति द्वारा बैठक कर रूपरेखा बनाई गई।
कोरॉना वायरस के अलर्ट के चलते लिए गए कई निर्णय
समिति सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं से कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने की की गई अपील
राजगढ़ : दिनांक 25 मार्च से प्रारंभ होने वाले चैत्र नवरात्र पर्व की तैयारियों को ले कर सिद्ध पीठ मां बटेरी माता मंदिर पर मां बटेरी विकास समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा बैठक कर, कई निर्णय लिए गए जिन्हें नवरात्रि महोत्सव दिनांक 25/3/2020 से 2/4/2020 के दौरान क्रियान्वित किया जाना है। साथ ही कॉरोना वायरस से सुरक्षा की भी अपील समिति के सदस्यों द्वारा माता रानी के दर्शन को आने वाले सभी भक्तों से की गई।
नौ दिवस तक चलने वाले इस महोत्सव में माता रानी के समक्ष नित्य पूजा, हवन व अनुष्ठान किए जायेगे। परन्तु कॉरोना वायरस की गंभीरता को समझते हुए सावधानी के बतौर नवरात्र में माता रानी को चढ़ाई जाने वाली चुनिरी हेतु यात्रा को सुक्षमरूप व प्रतीकात्मक करने का विचार किया गया है।
वहीं रामनवमी पर किए जाने वाले विशाल भंडारे के आयोजन को भी लोगों की सुरक्षा व सावधानी को ध्यान में रखते हुए निरस्त करनें एवम् आगे मां हिंगलाज जयंती पर किये जाने पर विचार किया गया। बैठक में सभी निर्णय समिति के पदाधकारियों व सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से किए गए। इस अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारियों सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।
हमारे आस पास
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें मध्यप्रदेश की......
खबरें राजगढ़ की.......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.........