उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के खुखुंदू में महिला ने नवजात बालक को जन्म दिया।
लॉक डाउन के समय पैदा हुए इस नवजात का नाम दंपत्ति ने "लॉक डाउन" ही रखा दिया।
देश इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है लोग अपने अपने तरीकों से एक दूसरे को जागरूक करने में लगे हुए है। इसी बीच जनपद देवरिया के खुखुंदू में महिला ने एक बालक को जन्म दिया।
ऐसे विकट समय में पुत्र प्राप्ति पर महिला ने उसहित हो जनमानस से लॉक डाउन पालन करनें की अपील की और कहा कि आप सभी हमारे पुत्र 'लॉक डाउन' को आशीर्वाद दें और निवेदन किया कि आप सभी अपनें घरों के अंदर ही सुरक्षित रहे। अपने और अपने परिवार की जिम्मेदारी आप स्वयं की है, इसलिए घर मे रहे, सुरक्षित रहे। महिला और उनका पुत्र दोनों ही स्वस्थ्य है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........