एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह ने कोरोना वायरस बचाव हेतु किया पोस्टर वितरण
साथ ही दिए ओलावृष्टि से किसानों के हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश
गोरखपुर : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर द्वारा जिलाधिकारी सभागार में एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा सरल उपाय अपनाए पोस्टर जनपद के सभी तहसीलदार पोस्टर वितरित किया
एस डी एम वित्त ने कहा कि बार बार साबुन और पानी से हाथ धोये खासते और छिकने पर मुंह और नाक को रुमाल या टिशू से ढके जिन व्यक्तियों को खांसी सांस लेने में परेशानी या बुखार हो उनके निकट संपर्क से बचें और दूरी बनाए अपनी आंख नाक और मुंह को छूने से बचें संयम बनाए रखें सरकार द्वारा कोरोनावायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए उचित प्रयास किए जा रहे हैं प्रदेश के समस्त जनपदों में विदेश यात्रा से लौट रहे covid-19 के संभावित रोगियों की पहचान रोग की रोकथाम बचाव एवं उपचार के लिए दिशा-निर्देश उपलब्ध करा दिए गए हैं 800 अधिकारियों कर्मचारियों का covid-19 के रोगी की पहचान करने नमूने एकत्रित करने एवं नमुने के परीक्षण हेतु सम्वेदनशील रहे। प्रत्येक जनपद पर संभावित रोगी के नमूने एकत्रित कर उन्हें बायोलॉजी प्रयोगशाला पर भेजने की व्यवस्था की जा चुकी है प्रदेश के सभी मंडल जिला अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज में किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है आवश्यकता अनुसार एकांतवास में इलाज हेतु 820 शैय्या उपलब्ध कराया गया है प्रदेश के समस्त एयरपोर्ट लखनऊ वाराणसी प्रयागराज गोरखपुर कानपुर एवं आगरा और इंडो नेपाल बॉर्डर के 19 चेक पोस्ट पर डेडीकेट एंबुलेंस उपलब्ध करा दिए गए हैं यदि आप पिछले 14 दिनों में विदेश से लौटे हैं या कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं तो खांसी या बुखार के लक्षण होने पर या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श ले आवश्यकतानुसार आपके लैब टेस्ट करवाए जाएंगे यदि खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण नहीं भी है तो भी घर में और बाहर अन्य लोगों से संपर्क सीमित करें यात्रा के 28 दिन के भीतर यदि आपको खासी बुखार या सांस लेने में तकलीफ महसूस हो तो स्वास्थ्य विभाग की टीम फ्री हेल्पलाइन पर कॉल करें 1800 180 5145 साथ में ही एडीएम वित्त ने सभी तहसीलदारों व संबंधित कर्मचारियों से कहा कि ओलावृष्टी से हुए नुकसान का आंकलन कर मुख्यालय को अवगत कराएं साथ में ही राजस्व वसूली को शत प्रतिशत वसूली करने का दिया निर्देश । इस दौरान सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित तहसीलदार चौरीचौरा रत्नेश तिवारी तहसीलदार बांसगांव वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं जनपद के अन्य तहसीलदार गण एवं संग्रह अमीन मौजूद रहे।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें