देवरिया सांसद रमापतिराम त्रिपाठी ने अपने आवास पर शंख बजाया
देवरिया : सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने अपने जिला पंचायत परिषद स्थित आवास पर शंख बजाया तो बरहज विधायक सुरेश तिवारी ने पैतृक गांव रनिहवां, सलेमपुर विधायक काली प्रसाद देवकली, जनमेजय सिंह ने देवगांव, कमलेेश शुक्ला ने देवरही टोला, सांसद रवींद्र प्रसाद कुशवाहा ने सलेमपुर समता आवास आवास पर रहकर ताली बजाई। बहुत से लोगों ने बरामदे, बालकनी में खड़े होकर थालियां भी बजाईं।
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए पीएम मोदी के आह्वान पर लोगों ने एक दिन पहले से ही एहतियात बरतना शुरू कर दिया था।