यह ब्लॉग खोजें

Translate

देवरिया जनपद के बरहज तहसील में बरहज कौशल विकास केंद्र की रुकी परीक्षा

देवरिया (उ.प्र.) : प्रबंधक दिव्या मद्धेशिया ने लगाया आरोप की परीक्षा रुकने का कारण अमर अग्रसेन बनारस के उद्योग विकास संस्थान के प्रोवाइडर ने प्रत्येक बच्चे से पंद्रह सौ रुपए की डिमांड की है जबकि हमारे केंद्र पर 108 छात्र मौजूद हैं यदि हम प्रत्येक से पंद्रह सौ रुपए दे तो ₹162000 देना होगा जबकि केंद्र सरकार के द्वारा निशुल्क दी जा रही है शिक्षा तो क्यों मांगी जा रही है हमसे इतनी सारी पैसा यही कारण है कि आज हमारे संस्था के छात्रों के द्वारा धरना दिया गया जो अभी तक 1 साल से छात्रों की परीक्षा नो होने की दशा में छात्रों के द्वारा मजबूरन अनशन किया गया जबकि बरहज उप निरीक्षक राम प्रकाश राम के द्वारा बच्चों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया वही कौशल विकास केंद्र बरहज के छात्रों का कहना है कि हम लोग दूरदराज से पढ़ने के लिए आते हैं लेकिन हम लोगों को आज तक परीक्षा क्यों नहीं हुआ कारण क्या है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...