बोलेरो गाड़ी की टक्कर से आटो में बैठे 8 घायल जिसमें आटो बाल, बाल बचा पेड़ से टक्कर होने में 4 बलिया सदर अस्पताल के लिए रेफर व 4 के इलाज सीयर सामुदायिक अस्पताल में बोलोरो को उभांव थाना के एसएचओ योगेन्द्र बहादुर सिंह ने सुचना पाते ही मौके पर जाकर थाना में बोलोरो को मंगवाया हल्का सिपाही से बोलेरो गाड़ी लाक कर चालक मौके से फरार
बेल्थरा रोड (बलिया) थाना उभांव क्षेत्र के बेल्थरा रोड नगरा मार्ग पर अवाया काली मन्दिर के पास नगरा से बेल्थरा रोड आ रही थी UP60AT 2470 आटो रिक्शा . जोकी बोलेरो UP60AE 6011 पिछे तेज रफ्तार से बेल्थरा रोड के तरफ़ आ रही थी की ओभर टेक करने के कारण आटो में ही टक्कर हो गया जिससे आटो मेन रोड से बागिचे में जाकर पल्टी हों गया जिसमें लगभग 10 सवारी बेल्थरा रोड जा रहें थे कि अचानक बोलेरो गाड़ी के टक्कर होने से 8 सवारी घायल हो गए जिससे 108 के सहारे सीयर सामुदायिक अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा गया जिसमें 4 की स्थिति नाजुक देखकर चिकित्सा अधिकारी सीयर ने सरिता पुत्री रामहंस निवासी खंन्दवा उम्र 18 वर्ष ,सुमन पति शिवदेनी उम्र 45 वर्ष निवासी खंन्दवा ,साबित्री पति सुभाष उम्र 45 वर्ष ,सुलमति पति अवधेश उम्र 45 वर्ष इन सभी कोजिलाअस्पताल के लिए रेफर किया गया जो कि 108 एम्बुलेंस ने बलिया के लिए रवाना हो गई और शेष मरिज सोनबरसी पति हरिलाल उम्र 48 वर्ष निवासी जमुआव साबित्री देबी पति जंगी उम्र 48 वर्ष निवासी सुजना पुर नगरा का इलाज सीयर सामुदायिक अस्पताल में इलाज हुआ है तथा UP60 AE 6011 गाड़ी बुलेरो इस थाना उभांव इंस्पेक्टर योगेन्द्र बहादुर सिंह ने अपने दल बल के साथ गाड़ी को थाने में घटना स्थल से गाड़ी खिंचकर लाया गया