यह ब्लॉग खोजें

Translate

पैसा नहीं देने पर सूदखोरों ने युवक का किया अपहरण पुलिस ने अपहरण और सूदखोरी के आरोप में किया गिरफ्तार


 


गोरखपुर/ रामगढ़ ताल थाना पर विजयलक्ष्मी मिश्रा ने सूचना दी कि उसके पति उधम मिश्रा निवासी अनन्तपुरवा उर्फ डडवा रामचंद्र थाना बांसगांव हाल मुकाम पता बड़गो थाना रामगढ़ताल को दयाशंकर सिंह पुत्र इंद्रदेव सिंह और नीरज सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह निवासी ग्राम ड़ड़वा रामचंद्रपुर उर्फ अनंत पुरवा थाना बांसगांव जिला गोरखपुर ने सूद पर लिए पैसे का ब्याज नहीं देने पर गाली गुप्ता देते हुए जबरन बोलेरो से अपहरण कर अपने साथ लेकर चले गए और मोबाइल से ₹600000 की मांग कर रहे थे।सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए रामगढ़ ताल थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 61/20 धारा 364ए भादवी व 22 उत्तर प्रदेश साहूकारी अधिनियम 1976 के तहत दयाशंकर सिंह और नीरज सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कर रामगढ़ ताल की पुलिस द्वारा अपहृत व्यक्ति उधम मिश्रा पुत्र बृहस्पति
मिश्रा को सकुशल परसिया मोड़ शिव मंदिर थाना क्षेत्र बांसगांव से बरामद कर अभियुक्तों के चंगुल से मुक्त उन्हें कराया और मौके से दयाशंकर सिंह और नीरज सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व बोलेरो बरामद किया। क्षेत्राधिकारी केंट सुमित कुमार शुक्ला ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दयाशंकर सिंह कई वर्षों से बिना लाइसेंस के अवैध सूद खोरी का धंधा करता आ रहा है जो अपने क्षेत्र के गांव/कस्बों में गरीबों को सूद पर रुपया देता है उसने उधम मिश्रा को 3 वर्ष पहले ₹300000 6% ब्याज पर दयाशंकर सिंह द्वारा दिया था।जिसके एवज में उधम सिंह ने अब तक ₹500000 के करीब उसे अदा भी कर दिया था।उधम मिश्रा एक सफाईकर्मी है जिसकी माला माली हालत ठीक नहीं है। लेकिन ब्याज का पैसा नहीं मिलने पर इन लोगों ने उसका अपहरण कर ₹600000 नगद व बैलेंस चेक की मांग की थी इसके संबंध में उधम सिंह की पत्नी ने थाने पर आकर सूचना दी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अमृत व्यक्ति को सकुशल बरामद करते हुए घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और संबंधित धाराओं में मुकदमा घटना में प्रयुक्त मोबाइल और बोलेरो गाड़ी कर बरामद कर सम्बंधित धराओं में मुकदमा पंजीकृत उन्हें जेल भेज दिया


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...