देवरिया। विगत कई दिनों से समाचारपत्रों में प्रकाशित होने वाले समाचार तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं उपभोक्ताओं के माध्यम से इस आशय की शिकायत प्राप्त हो रही है कि जनपद के सभी एल.पी.जी. के डिस्ट्रीब्यूटरों द्वारा गोदाम से रिफिल प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं से भी होमडिलिवरी का चार्ज जोडकर धनराशि ली जा रही है, जबकि गैस एजेन्सी के गोदाम से रिफिल प्राप्त करने पर उपभोक्ता को होम डिलिवरी का चार्ज घटाकर धनराशि ली जानी चाहिये। गैस एजेन्सी के डिस्ट्रीब्यूटरों द्वारा बरती जा रही उक्त अनियमितता गंभीर प्रकृति की है, जो एल.पी.जी. कन्ट्रोल आर्डर का उल्लंघन है।
जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार ने उपरोक्त खबर को पढ़कर जानकारी देते हुए जनपद के सभी एल.पी.जी. डिस्ट्रीब्यूटरों को निर्देशित किया है कि यदि वे गैस गोदाम से उपभोक्ता को रिफिल की आपूर्ति के समय यदि होम डिलिवरी का चार्ज सहित धनराशि ली जाती है, तो संबंधित एजेन्सी के विरुद्ध विभागीय कन्ट्रोल आर्डर में प्राविधानित व्यवस्थान्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, जिसके लिये संबंधित डिस्ट्रीब्यूटर स्वयं उत्तरदायी होगा। उन्होने जनपद के सभी एल.पी.जी. उपभोक्ताओं से अपेक्षा की है कि यदि गैस गोदाम से रिफिल प्राप्त किया जाता है, तो होम डिलिवरी की धनराशि कम करके संबंधित एजेन्सी को भुगतान करें।