यह ब्लॉग खोजें

Translate

69 वीअंतर्जनपदीय गोरखपुर जोन पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन डीआईजी रेंज ने किया


गोरखपुर।69 वी 2020 अंतर्जनपदीय गोरखपुर जोन पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन  रीजनल स्टेडियम गोरखपुर के ग्राउंड में आईजी रेंज गोरखपुर परीक्षेत्र  गोरखपुर राजेश मोडक डी राव ने  खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबाल को किक मारकर किया मैच का उद्धाटन  संतकबीरनगर व बस्ती के बीच किया। प्रतियोगिता में कुल ग्यारह टीमो को भाग लेना था लेकिन किन्ही   कारणों से  8 टीमें में भाग ले सकी संत कबीर नगर बस्ती देवरिया गोंडा बहराइच सिद्धार्थ नगर महराजगंज गोरखपुर की टीमें भाग ली इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एके पांडेय पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर  कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडे अंडर ट्रेनिंग आईपीएस विकास कुमार पुलिस अधीक्षक वारलेश क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह आर आई उमेश दुबे लता खेल प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।


 



Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...