यह ब्लॉग खोजें

Translate

युवक की ईट से कुचल कर हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार


गोरखपुर : गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर क्षेत्र के हावर्ड बंधे पर 25 वर्षी अज्ञात युवक की ईट से कुचलकर की गई निर्मम हत्या के मामले में गोरखनाथ पुलिस/क्राइम ब्रांच की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी जोगिंदर कुमार ने घटना का खुलासा किया उन्होंने बताया कि चोरी व लूट के पैसे को बांटने के विवाद मअभियुक्तों का विवाद हुआ था जिसमें नाटे और उसके साथियों ने राहुल सिंह का गला ब्लेड से काट कर ईंट से कुचल कर हत्या कर दी गई थी। मृतक राहुल का भी अपराधिक इतिहास है। जिसका विभिन्न थानों में चोरी आदि के मामले में कई अभियोग पंजीकृत था। अभियुक्तगड व मृतक एक साल पूर्व में भी अपराध कर चुके हैं और गोरखपुर जेल में निरूद्ध थे। अभियुक्त नाटे दिसंबर 2019 में कई वर्ष के बाद जमानत से बाहर आया था और मृतक राहुल सिंह 22 मई 2020 को गोरखनाथ राजघाट के वाहन चोरी के मुकदमे में पैरोल पर आया था पकड़े गए आरोपी में अहमद उर्फ नाटे इरफान पुत्र अजहर सलीम पुत्र शब्बीर अहमद गुलजार पुत्र आलम शामिल रहे। घटना का खुलासा में गोरखनाथ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह, स्वाट टीम प्रभारी सादिक परवेज़, हेड कांस्टेबल अजय नारायण सिंह, महेंद्र प्रताप पटेल, विनोद यादव, स्टीम के हेड कांस्टेबल राज मंगल सिंह, कामेश्वर दुबे, राशिद अख्तर, धर्मेंद्र नाथ तिवारी, मोहसिन खान, राकेश यादव, कुतुबुद्दीन, इंद्रेश वर्मा, रणवीर सिंह शामिल रहे।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...