पटना : बिहार के सुप्रसिद्घ व्यवसायी पेवैलेट, बिमको इंडिया कम्पनी तथा देवरिया जनपद के मटियरा जगदीश गांव में स्थित अम्बेडकर इंटरनेशनल स्कूल के मालिक पं. रजनीश तिवारी जी का देर रात हृदयघात से निधन हो गया,जिसकी खबर सुनते ही क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गयी। बतातें हैं कि पं रजनीश तिवारी बेहद ही कम उम्र में व्यवसाय जगत में एक प्रतिष्ठित नाम बन चुके थे,क्षेत्र के सैकड़ो लोगों को रोजगार देनें वाले पं रजनीश तिवारी की दरियादिली का हर कोई मुरीद था,पार्थिव शरीर की अन्त्येष्टि पटना में पवित्र गंगा नदी के नासरी गंज घाट पर हुई।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें बिहार प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........