यह ब्लॉग खोजें

Translate

राजकीय सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन के लिए हुई बैठक में हंगामा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात


बेलहरी (बलिया) : विकास खण्ड बेलहरी के बिगही गांव में राजकीय सस्ते गल्ले की दुकान के चयन के लिए बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें खूब गहमा-गहमी रही। बैठक में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो इस लिये भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। इस खुली बैठक में मतदान के द्वारा राह बाबा स्वयं सहायता समूह का चयन कोटे की दुकान के संचालन के लिये हुआ। बता दे कि सरकार कोटेदारों की मनमानी को रोकने के लिये स्वयं सहायता समूहों को मध्य कोटे की दुकानों के संचालन का दायित्व दे रही है। बता दे कि विकास खण्ड बेलहरी के बिंगही गांव की रिक्त राशन की दुकान के आवंटन के लिये सोमवार को बैठक की गई। बैठक में राह बाबा स्वयं सहायता समूह व सर्वोदय स्वयं सहायता समूह नामक दो समूहों ने भाग लिया। जिसमें राह बाबा स्वयं सहायता समूह को 266 मत मिले तो वहीं सर्वोदय स्वयं सहायता समूह को 242 वोट मिले। इस प्रकार राह बाबा समूह को सस्ते गल्ले की दुकान आवंटित की गई। इस दौरान पर्यवेक्षक एडीओ आईएसबी शशांक शेखर पान्डेय, कनिष्ठ लिपिक मार्कन्डेय, बासडीहरोड थानाध्यक्ष आर.एस नागर, सहतवार थानाध्यक्ष मंटू राम, मनियर से उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, पुरास चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार पटेल, नरेंद्र यादव व पीएसी के जवान मौजूद रहे।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...