यह ब्लॉग खोजें

Translate

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लोनी-गाजियाबाद के भवन निर्माण की अन्तिम किश्त89.10 लाख रूपये स्वीकृत

लखनऊ : व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लोनी-गाजियाबाद के भवन निर्माण हेतु अवशेष धनराशि 89.10 लाख रूपये (रुपये नवासी लाख दस हजार मात्र) की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जारी शासनादेश के अनुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लोनी-गाजियाबाद के भवन निर्माण हेतु मानकीकृत लागत रूपये 739.10 लाख पर प्रशासकीय एवं वित्तीय अनुमोदन प्रदान किया गया था। जारी शासनादेश में अवशेष धनराशि 89.10 लाख रूपए तथा पूर्व में 650 लाख की धनराशि इस प्रकार कुल 739.10 लाख रूपए कार्यदायी संस्था को जारी कर दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के भवनों का मानकीकरण 12 ट्रेड के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए किया गया है। प्रत्येक मानकीकृत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 8 ट्रेड, यथा- फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मैकेनिक आर0ए0सी0ए  मैकेनिक मोटर व्हीकल या मैकेनिक डीजल, मैकेनिक जनरल इलेक्ट्रानिक्स या इलेक्ट्रानिक्स मरम्मत से संबंधित अन्य व्यवसाय, टर्नर या मशीनिष्ट एवं ब्व्च्। आदि अनिवार्य रूप से संचालित होंगे।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...