यह ब्लॉग खोजें

Translate

पशुओं के अवैध परिवहन करते कंटेनर सहित 49 निरीह पशुओं को किया जप्त

04 आरोपी गिरफ्तार सहित 22 लाख से ज्यादा का मसरूका किया बरामद


 


@  अवैध रूप से भैंस के पाड़ो का परिवहन करते कंटेनर सहित 49 पाड़ो को किया जप्त



माचलपुर (राजगढ़) : पशुओं के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ श्री प्रदीप शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस आर दण्डोतिया एवं एसडीओपी खिलचीपुर सुश्री निशा रेडडी के द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा है आदेश के तारतम्य में थाना माचलपुर की टीम द्वारा भैंस के पैरों को अवैध रूप से भरकर ले जाए जा रहे कंटेनर को पशुओं सहित जप्त करने में सफलता अर्जित की है।



दिनांक 08/10/2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक टाटा कंटेनर क्रमांक HR-73-8694 में पाडों को क्रूरतापूर्वक भरकर उनका वध कर उनका मांस विक्रय करने हेतु बकानी तरफ से भोपाल तरफ कत्लखाने ले जा रहे है उक्त सूचना पर अग्रिम कार्यवाही कर थाना प्रभारी माचलपुर अपने दल बल के साथ तलाई के पास पहुंचे एवं वाहनों की चैकिंग प्रारंभ की गई, मुखबिर द्वारा बताये नंबर का कंटेनर बकानी राजस्थान तरफ से आते दिखा जिसमें 04 व्यक्ति बैठे थे कंटेनर का चालक पुलिस की गाडी को देखकर कंटेनर को भगाने लगा जिसको बैरिकेट्स लगाकर रोका वाहन चालक सहित तीन और अन्य आदमियों को पूछताछ के लिए कंटेनर से नीचे उतारकर ड्राइवर का नाम पूछा तो उसने अपना नाम ताजमोहम्मद पिता कडकल्ली फकीर उम्र 28 साल निवासी कोट तहसील हतीन जिला पलवल हरियाणा एवं कंटेनर में बैठे अन्य व्यक्तियों का नाम व पता पूछा तो एक ने अपना नाम इमरान पिता गन्नी कुर्रेशी उम्र 30 साल निवासी कोट तहसील हतीन जिला पलवल हरियाणा, दूसरे ने अपना नाम अय्युब पिता मुबिन कुर्रेशी उम्र 36 साल निवासी कोट तहसील हतीन जिला पलवल हरियाणा, तथा तीसरे ने अपना नाम कामिल पिता सदरिया कुर्रेशी उम्र 32 साल निवासी कोट तहसील हतीन जिला पलवल हरियाणा के होना बताये, मौके पर कंटेनर को समक्ष पंचान चैक किया गया तो उक्त कंटेनर में क्रूरतापूर्वक भैंस के बडे पाडे 08 व छोटे भैंस के पाडे 41 कुल 49 भैंस के पाडे कीमती करीबन 7,30,000 रुपये के भरे हुये पाये गये , कुछ भैंसे के पाडों के चोटिल अवस्था में होकर खून निकल रहा था आरेापीगणों से भैंस के पाडों को परिवहन करने के संवंध में अनुज्ञापत्र एवं परमिट के संबंध में पूछताछ की तो नही होना बताये। अतः उक्त कंटेनर क्रमांक HR73-8694 कीमती 15,000,00 रुपये एवं भैस के कुल पाडों की संख्या 49 नग कीमती 7,30,000 आंकी गई है। इस प्रकार आरोपी गणों के कब्जे से कुल 22 लाख 30 हजार रुपये का मशरू का बरामद किया गया है चारों आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया, भैंसो के पाडों को पुरानी कृषि मण्डी प्रागंण माचलपुर मे आम जनता की मदद से कंटेनर में से उतरवाकर पानी एवं घास भूसे की व्यवस्था करवायी गयी, आरोपियों के विरुद्ध थाना माचलपुर में अपराध क्रमांक 299/20 धारा 6(क), 6(ख), 10, 11 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम तथा धारा 11(क) , 11(घ) पशु के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 एवं धारा 66/192(ए), 48/177 एमव्ही एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है, आरोपीगणों से उक्त्र‍ अपराध के संबंध में पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश पटेल के नेतृत्व में प्रआर 410 सुनील कुशवाह, आर0 155 देवीसिंह दांगी, आर0 1050 सीताराम, आर0 1034 दिलीप धनगर, आर0 1038 अनिल कुशवाह, आर0 330 नीरज रघुवंशी, आर. 781 अमित श्रीवास्तव की इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका रही।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...