यह ब्लॉग खोजें

Translate

राज्य के लिए जारी खाद्य लाइसेंस पर ,भेजे जाते थे नेपाल मसाले शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग की कार्यवाही


गोरखपुर : जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग को मिल रही शिकायत के आधार पर गीडा के सेक्टर 13 में संचालित A S Food and beverages पर दूसरे देश नेपाल के लिए मसाले तैयार कर भेजे जा रहे जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सहजनवा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी ने तहसीलदार सहजनवा के साथ प्रतिष्ठान पर छापा मारकर निरीक्षण की कार्रवाई की। निरीक्षण के समय प्रतिष्ठान पर हल्दी पाउडर व लाल मिर्चा पाउडर का पैकेट मिला शिकायत में पाया गया।



जिसके लेवल पर राज्य लाइसेंस नंबर छपा हुआ था व साथ ही फ़ॉर नेपाल भी लिखा हुआ था दोनों खाद्य पदार्थों के सैंपल संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया खाद्य पदार्थों के बचे संपूर्ण हल्दी पाउडर 860 किलो व लाल मिर्च पाउडर 340 किलो अनुमानित मूल्य ₹111000 है गोदाम में लगभग 100 बोरियों में सुखी लाल मिर्च भंडारी पाई गई जिसको विक्रेता ने लॉकडाउन के दौरान खराब हो जाना बताया उसको समुचित रूप से डिस्ट्रॉय करने का आदेश दिया गया और समुचित स्थान निर्धारित पर डिस्ट्रॉय कराया जाए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी ने बताया कि इसकी अनुमानित मूल्य 2.5 लाख रुपए है साथ ही विक्रेता को यह भी आदेशित किया गया है कि जब तक वह केंद्रीय लाइसेंस ना प्राप्त कर ले।


खाद्य पदार्थों का निर्माण नहीं करेगा और तीन कार्य दिवस के भीतर लिखित रूप से किए गए कृत्य कार्य का स्पष्टीकरण भी विभाग के समक्ष प्रस्तुत करेगा। अन्यथा खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 में वर्णित सुसंगत धाराओं में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...