* भाजपा सरकार की एक और उपलब्धि एक ब्राह्मण की फिर हुई हत्या - सनातन पांडे
* प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल, रोजी रोटी बेटी अपराध भ्रष्टाचार चरम पर - सनातन पांडे
कबरई : इंद्रमणि त्रिपाठी की गोली मारकर हूई हत्या पर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर कबरई जा रहे पूर्व मंत्री व लोक सभा प्रत्याशी बलिया सनातन पान्डेय को बांदा पुलिस ने बुधवार को समर्थकों संग गिरफ्तार कर लिया।जिसको लेकर राजनितिक गलियारे मे जहां हलचले बढ गयी।अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का चार सदस्यीय प्रतिनिधी मण्डल पूर्व मंत्री सनातन पान्डेय,विधायक मनोज पाण्डेय,के के ओझा व ओमप्रकाश मिश्रा को जनपद महोबा के कबरई जाकर गोली मारकर हत्या किये गये क्रशर व्यवसायी व सपा नेता इंद्रमणि त्रिपाठी की हत्या क्यो हूई की जानकारी बुधवार को लेकर सपा मुखिया को देनी थी पर बांदा पुलिस ने श्री पान्डेय को गिरफ्तार कर ली वहीं तीन अन्य नेताओ को भी विभीन्न जगहो पर गिरफ्तार कर लिया गया जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के लोगों मे आक्रोश है।वही नेताओ ने लोकतंत्र की हत्या करार दिया है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........