यह ब्लॉग खोजें

Translate

लूट की घटना कर फरार होने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे


राजगढ़ : जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराधियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है वही मामला हत्या, लूट, डकैती से संबंधित होने पर जिला पुलिस कप्तान द्वारा तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाते रहे इसी क्रम में थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा लूट कर फरार हुए एक आरोपी को मुखबिर की मदद से पकड़ने में सफलता हासिल की है। दिनांक 18/09/2020 को फरियादी बलराम पिता तुलसीराम गुर्जर उम्र 50 साल निवासी चैनपुरिया राजगढ ने थाना राजगढ पर रिपोर्ट लिखवाई कि, गत दिनांक 09/09/2020 को शाम 7-8 बजे के आसपास आरोपी बापूलाल पिता अमर सिहं तंवर निवासी बाखना एवं जगदीश पिता कालू तंवर नि. देहरा, फरियादी बलराम को गांव छोडने के बहाने मोटर सायकिल पर बैठाकर दण्‍डजोड रोड सूने स्‍थान पर ले गये और सूने स्‍थान पर गाडी रोककर कान मे पहनी हुई सोने की 2 मुरकी कान से खींचकर चोट पहुचाकर लूट ली, और नगद रूपये छीन लिये फरियादी बलराम की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 483/20 धारा 394 भादवि. का पंजीबद्ध किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर. दण्‍डोतिया एवं एसडीओपी श्री. अंतर सिहं जमरा द्वारा घटना को प्राथमिकता से लेते हुये थाना प्रभारी राजगढ को जारी करते हुये प्रकरण मे तुरंत आरोपीयो की धरपकड एवं मशरूका बरामदगी हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिये। थाना प्रभारी श्री सुनील श्रीवास्‍तव द्वारा पुलिस टीम गठित कि गई। आरोपीयो की धरपकड हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार दविश देकर आरोपी बापूलाल तंवर एवं जगदीश तंवर को गिरफ्तार कर लूटी हुई सोने की मुरकी वजनी 1 तौला, कीमती 32 हजार रूपये एवं घटना मे प्रयुक्‍त मोटर सायकिल सी.डी. डीलक्‍स जप्‍त कि गई। आरोपीयो से जिले एवं थाने के अन्‍य मामलात मे पुछताछ जारी हैं। पुलिस टीम में निरी. श्री सुनील श्रीवास्‍तव, उनि. राहुल रायकवार, प्र.आर. 59 हरिपुरी आर 296 दिनेश गुर्जर, आर. 520 ललित, आर. 78 अनिल, आर. 355 वीरेन्‍द्र की आरोपीयो की धरपकड एवं मशरूका बरामदगी मे सराहनीय भूमिका रही।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...