* लॉकडाउन लगने के बाद से ही उ.प्र. के महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर क्षेत्र में स्थित सिंहोरवां शिव मंदिर में रह रहा है फ्रांसीसी परिवार
* स्थानीय ग्रामीणों की मदद से लगभग छ: महीनों से लक्ष्मीपुर क्षेत्र में ही रह रहा है परिवार
महाराजगंज : भारत में कोरोनावायरस महामारी को रोकने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉकडाउन रहने का आदेश दिया तभी भारत आये एक फ्रांस के परिवार महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवां मे फ़स गया था, और यही का होकर रह गया, पुरे लॉकडाउन मे गाँव से मिला स्नेह और सहयोग को यह परिवार भूल नहीं पाया।
महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवां शिव मंदिर में शनिवार की शाम को फ्रांसीसी परिवार उत्तराखंड का 25 दिन भ्रमण कर फिर पहुंचा।
छ: माह तक निवास करने के बाद फ्रांसीसी परिवार ने उत्तराखंड जाने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी। 26 अगस्त 2020 को फ्रांसीसी परिवार दिल्ली रवाना हुए थे, जहां से उत्तराखंड गए। वहां धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर शनिवार को वापस महराजगंज लौट आए।
दिल्ली से आवश्यक कार्य निपटाने के बाद फ्रांसीसी परिवार पर्यटक स्थलों का लुत्फ उठाते हुए उतराखंड के प्रमुख स्थलों सहित धार्मिक स्थलों का दर्शन किया।
25 दिनों बाद लक्ष्मीपुर ब्लाक के कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवां में अपने वाहन व ट्राली से फ्रांसीसी परिवार के मुखिया पैट्रीस पैलेरस व उनकी पत्नी वर्गिनी पैलेरस, उनकी दो बेटियां ओफिली पैलेरस व लोला पैलेरस तथा बेटा टाम पैलेरस, पालतु कुत्ता लकी व फ्रांसीसी परिवार के करीबी संजय यादव मंदिर पहुंचे।
गांव में पहुंचते ही फ्रांसीसी परिवार को चाहने वाले व खास स्थानीय ग्रामीण, महिलाएं व बच्चों ने घेरकर कुशलक्षेम पूछा व जलपान कराया। इस दौरान फ्रांसीसी परिवार व स्थानीय लोग दोबारा मिलकर खुश हो गए।
बता दें कि फ्रांस के टूलूज शहर से देशाटन पर निकला फ्रांसीसी परिवार एक मार्च 2020 को बाघा बार्डर होते हुए भारत में आए। इनको भारत भ्रमण के बाद नेपाल जाना था। लेकिन कोराना संक्रमण के कारण नेपाल सीमा सील होने की दशा में परिवार कोल्हुआ उर्फ सिहोंरवा स्थित एक मंदिर में 22 मार्च से अपना आशियाना डाल लिया।
जिसके बाद बीजा अवधि बढ़ाने को लेकर दिल्ली दूतावास संपर्क करने गए थे। इसके बाद उत्तराखंड भ्रमण पर गए वहां से फिर वापस महराजगंज आ गए।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........