देवरिया : जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव उर्फ बबलू यादव के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट ने की बड़ी कार्यवाही पुलिस ने जिला पंचायत अध्यक्ष की कुल 16 करोड़ की सम्पति को किया कुर्क। राम प्रवेश यादव के सदर कोतवाली में गिरोह बन्द अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा की गयी बड़ी कार्यवाही ।
कुर्क की गई कुल सम्पत्ति का विवरण :
01. भूमि/प्लॉट 21
02. भवन/इमारत 02
03. ईट का भट्टा 01
04. पोल्ट्री फार्म 03
05. अण्डा फार्म 01
06. चार पहिया वाहन 03 ( फॉरचूनर, स्कार्पियो, ट्रैक्टर)
07. दो पहिया वाहन 04
उपरोक्त कुल सम्पत्ति की कीमत 16 करोड़ रुपये है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........