गोरखपुर : गोरखपुर - वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के बदतर हालात एवं जगह-जगह टूटे हुए रोड आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है रोड की लचर व्यवस्था पर कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने सवाल उठाया तथा आज बाघागाड़ा पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई कांग्रसियों के साथ धरने पर बैठ गयी, पुलिस प्रशासन द्वारा धरने को समाप्त करने के लिए कहा गया परंतु जिला अध्यक्ष ने कहा जब तक किसी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इसकी जिम्मेदारी नहीं ली जाती है कि यह कार्य कितने दिनों में पूरा हो जाएगा तब तक वह धरने पर से नहीं उठेंगी जिसके कारण पुलिस प्रशासन ने जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर गीडा थाने ले गई।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........