* मुख्यमंत्री जलावर्धन योजना के तहत नवनिर्मित पानी की टंकी टेस्टिंग के दौरान क्षतिग्रस्त होने पर नगर पालिका उपयंत्री निलंबित
* क्षतिग्रस्त टंकी 80 लाख रू. लागत से तैयार की गई थी
* जिलाधीश नीरज कुमार सिंह ने की त्वरित कार्रवाई
* ई. ई. पी. एच. ई. को मामले की विस्तृत जांच किए जाने के निर्देश जारी
ब्यावरा (राजगढ़) : ब्यावरा नगर पालिका क्षेत्र अतर्गत मुख्यमंत्री जलावर्धन योजना के तहत 80 लाख की लागत से नवनिर्मित पानी की टंकी टेस्टिंग के दौरान फुट गई। नवनिर्मित पानी की टंकी को प्रथमत: पानी भर कर टेस्ट किया जाता है, इसी टेस्टिंग के दौरान पानी भरने के बाद नवनिर्मित टंकी धाराशाही हो गई। पानी भरते ही टंकी का निचला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और निचले हिस्से से प्लास्टर सहित सरिए तक छिन्नभिन्न हो गए।
इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने निर्माण में गंभीर चूक मानते हुए प्रथम दृष्टया संबंधित उपयंत्री नगर पालिका ब्यावरा को तत्काल निलंबित कर दिया। वहीं टंकी की गुणवत्ता में आई कमी और निर्माणकार्य में पाई गई लापरवाही के लिए ई. ई. पी.एच.ई. को विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........