सांकेतिक चित्र
देवरिया : लार थाना क्षेत्र के भेवली गांव में बृहस्पतिवार के दिन एक किशोरी ने फंदे से लटक खुदकुशी कर ली। परिवार के अन्य लोग घर से बाहर गए थे। घर लौटने पर परिजनों ने देखा कि बंद कमरे में बेटी का शव फंदे से लटक रहा है। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। भेवली गांव निवासी परसन मजदूर है।बृहस्पतिवार के दिन परसन के घर कोई नही था । घर पर बेटी (15) अकेली थी। दोपहर के समय परिजन जब घर लौटे तो देखा उनकी बेटी बबली टीनशेड में लगे बॉस पर साड़ी के फंदे से लटक रही है ।यह देख उनके परिवार के लोगो मे चीख पुकार मच गई ।परिजनों के अनुसार मृतका बबली मंदबुद्धि थी । किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दिया । सूचना पर पहुँची लार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया ।इस बाबत एसआई अमित पाण्डेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया गया है ।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........