ब्यावरा के ग्राम जामोनिया, जामुन का पुरा, हाथीखो पहुँच कर मौका देखा
वन विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम रही मौजूद
राजगढ़ : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने ब्यावरा शहर के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर वन अधिकार दावों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने जामुनिया, जामुन का पूरा, हाथीखो आदि स्थानों पर पहुंचकर दावों की हकीकत जानी। इस दौरान वन मंडल अधिकारी श्री एस.एच. माझी, एस.डी.एम. ब्यावरा श्री संदीप अस्थाना, फॉरेस्ट रेंजर, तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम कलेक्टर अमले के साथ जामुनिया गांव के फॉरेस्ट रेंज सीमा में पहुंचे वहां पर वन क्षेत्र के अंतर्गत 2 किसानों द्वारा मांगीलाल एवं पूनम भील के कामों का सत्यापन किया। उन्होंने किसानों से दावे के संबंध में बातचीत की। जामुन का पूरा, हाथीखो एवं सुंदरपूरा पहुँचकर दावों का निरीक्षण किया एवं किसानों से बात चीत की। सुंदरपुरा में किसान बापू लाल भील ने बताया कि मैंने काफी समय से वन भूमि गैर कर रखी हैं। खेती नहीं कर रहा हूं। कलेक्टर ने एस.डी.एम. को निर्देश दिए कि ब्यावर क्षेत्र के इन ग्रामों के वन अधिकार दावों का मौके पर परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इन ग्रामों में कुल 182 दावे जाँच के लिए गए हैं।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्यप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.....