यह ब्लॉग खोजें

Translate

गैस सिलेंडर में विस्फोट से लगी आग, घर मे रखा समान जलकर खाक


घर के सामने समेत सब कुछ जल कर हुआ राख, नहीं हुई कोई  जनहानि, घर के सभी लोग सुरक्षित


आला अधिकारियों के बार बार फ़ोन करने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंचे लेखपाल



देवरिया : बनकटा थाना अंतर्गत बनकटा श्रीशेत ग्राम में आज सुबह 06:30 बजे रसोई गैस फटने से जगरनाथ गोंड(60) के घर मे आग लग गया। ग्रामवासियों के तत्परता की वजह से जान माल की छति कम हुई। घर मे रखा 10,000 नगदी समेत गहना और अनाज जलकर राख हो गया। उपजिलाधिकारी एवं थाना प्रभारी गोपाल प्रसाद अपने दल के साथ मौके पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया। विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर है कि लेखपाल नीतीश चंद्र मिश्र को आला अधिकारियों के बार बार कॉल करने पर भी लेखपाल लाइन पर आने से कतरा रहे है। जैसा कि बताते चले गैस कंपनियां अपने फायदे के चक्कर मे सिलिंडर की बिना जांच किये ही भर कर मार्किट में उतार दे रही है जिससे कि आये दिन एसि अप्रिय घटना की डर बना रह रहा है। गैस कनेक्शन बघेल एच पी गैस अहिरौली बघेल का राजमती देवी(40) के नाम से उज्ज्वला कनेक्शन था।


 


     *हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........


 


 


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...