यह ब्लॉग खोजें

Translate

कोरोना वायरस की लड़ाई में "राजगढ़ चौपाल" कि अतुल्य पहल..........सहभागी बने जिलाधिकारी गण


चौपाल के सदस्यों के साथ मिलकर किया भोजन एवं मास्क का वितरण किया, सदस्य हुए प्रोत्साहित।


जिला चिकित्सालय परिसर में मरीजों के सहयोगीयों सहित लगभग 250 लोगो को भोजन का किया वितरण।


इस दौरान सभी ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन



राजगढ़ : जिला मुख्यालय पर राजगढ़ चौपाल द्वारा 28 दिनों से अस्पताल परिसर में भोजन का वितरण किया जा रहा है। चौपाल द्वारा आज तक 5000 से अधिक लोगो को भोजन का वितरण किया गया है । चौपाल की सामाजिक सरोकार से जुड़ी इस मानवीय पहल में सहयोग करने आज जिला परिवहन अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी, ज़िला ट्रेजरी अधिकारी भी भागीदार बने ।



राजगढ़ चौपाल द्वारा जारी भोजन वितरण कार्यक्रम में जिलाप्रशासन के अधिकारियों ने उपस्थित होकर अपनी सहभागिता निभाई । इस दौरान मरीजों के सहयोगियों को भोजन तथा मास्क का वितरण किया गया । इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी श्री सिंह, जिला आबकारी अधिकारीश्री विरेंद्र सिंह धाकड़ , जिला ट्रेजरी अधिकारी श्री गोलियां , ज़िला खनिज अधिकारी श्री मुमताज खान के साथ चौपाल सदस्य उपस्थित रहे 



राजगढ़ चौपाल के सदस्यों में मनोज सिंह हाड़ा, मुकेश विजयवर्गीय, मार्तंड सिंह सोलंकी , गिरराज शर्मा ,संजय सक्सेना ,भगवान सिंह राणावत, कमल बामलाबे ,आदित्य सिंह, बबलू गौड़, तुषार सिंह, सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।


 


 


     *हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें मध्यप्रदेश की......


खबरें राजगढ़ की...........


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.......


 


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...