राजगढ़ : मध्यप्रदेश के राजगढ़ में जनता कर्फ्यू से पूरी तरह बंद रहा शहर, सड़कें रही सूनी, प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर लोगों ने कोरोना वायरस को हारानें, अपने अपनें घरों में रहकर किया जनता कर्फ्यू का समर्थन
जनता कर्फ्यू की झलकियां
हम भी "हमारे आस पास" पत्रिका की ओर से सभी कोरोना के कर्मवीर योद्धाओं भारत के सपूतों, सभी चिकित्सकों, सभी स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों सभी जवानों एवम् हमारे सभी सफाईकर्मियों को हृदय से ढेरों धन्यवाद!
और उन सभी को भी धन्यवाद! जो प्रत्यक्ष व परोक्षरूप से कोरोना कि लड़ाई में अपना योगदान दे रहे है।
धन्यवाद! प्रेषित : झलकियां
शाम 5 बजे सभी नगरवासियों ने अपने अपने घर की छतों, गेलेरियो में आ कर देश के कर्मवीर कोरोना योद्धाओं को घंटानाद, शंखनाद, थाली और तली बजा कर धन्यवाद प्रेषित किया।
हमारे आस पास
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें मध्यप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.........