यह ब्लॉग खोजें

Translate

होलीका जलाने को लेकर हुए झगड़े में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या, चार घायल

सम्मत जलाने के विवाद को लेकर मनबढ़ो ने वृद्ध को पीट-पीटकर हत्या कर दी। छुड़ाने गए चार लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। सदर कोतवाली पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौत से घर में कोहराम मच गया।



उत्तरप्रदेश के लार थाना क्षेत्र के धमोली गांव के रहने वाले श्यामानंद मित्र (65) पुत्र राम छबीला के पुत्र अरविंद मिश्रा( 35 )सोमवार की शाम को अपने दरवाजे बैठे थे। इसी बीच गांव का एक मनबढ़ अपने दोस्तों के साथ आया । जहां सम्मत जलाने को लेकर विवाद करने लगा । वहां मौजूद लोगों ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। मंगलवार की सुबह मनबढ़ युवक एक दर्जन दोस्तों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर श्यामानंद के घर पहुंचा और उन्हें मारने पीटने लगा। 


यह देख कर घर में मौजूद अन्य सदस्य बचाने आए तो मन बढ़ उन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों में श्यामानंद( 65 )पुत्र छबीला, अरविंद मिश्रा( 35)पुत्र श्यामानंद मिश्र, हेमंत मिश्र (35) पुत्र सुरेश , दीपक मिश्रा( 25 )पुत्र शंभू नाथ मिश्रा मुन्ना उर्फ कैलाश (45) पुत्र सुरेश मिश्रा घायल हो गए । घायलों को लार स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां श्यामा नंद की स्थिति गंभीर देख चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से भी डाक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। इलाज के लिए गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। 


परिजन शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने इसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उधर सलेमपुर एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की। वहीं हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की लेकिन कोई भी व्यक्ति पकड़ा नहीं गया।


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...