दुष्कर्मी को भेजा जेल, 06 वर्षीय बालक के साथ किया था अप्राकतिक कृत्य
राजगढ़ : थाना बोड़ा : जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा गंभीर मामलों में लगातार मॉनिटरिंग कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कराने एवं आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय के समक्ष मजबूत साक्ष्य पेश कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं, ताकि फरियादी को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जा सके।
गौरतलब है कि दिनांक 29/02/2020 को थाना बोड़ा क्षेत्र अंतर्गत फरियादी बनेसिंह पिता नारायन सिंह हरि निवासी ग्राम गाथला के द्वारा थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट कि गई जिसे सुनकर सभी स्तब्ध रह गए फरयादी ने बताया कि शाम करीब 06 बजे बच्चा घर से बाहर खेल रहा था वहीँ बेर खिलाने के बहाने पड़ोसी फूल सिंह पिता प्रेम सिंह हरिजन नि ग्राम गाथला ने बालक को बहला-फुसलाकर कर नाले तरफ ले गया और छोटे बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया।
फरयादी की सूचना पर बोड़ा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले में अपराध क्रमांक 48/2020 धारा 363, 377 भा द बि 5 (m)/6 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं पीड़ित बालक का तत्काल मेडिकल परीक्षण कराया गया ।
मामले की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सारंगपुर श्री पदम सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ा ने तत्काल एक टीम को आरोपी की तलाश हेतू रवाना किया गया।
थाना बोड़ा की पुलिस टीम की कड़ी मेहनत के बाद बामुश्किल आरोपी पकड़ में आया थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल राठौर, सउनि राम सिंह मीना सहित थाने के स्टाफ द्वारा कड़ी मेहनत से जल्द पतारसी कर आरोपी फूलसिंह पिता प्रेमसिंह हरि उम्र 22 साल निवासी ग्राम गाथला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया गिरफ्त में लिए गए आरोपी को तत्काल माननीय न्यायालय राजगढ़ पेश किया गया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा विशेष निर्देश दिए हैं जिसके तहत आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।