यह ब्लॉग खोजें

Translate

पुणे की सड़कों पर Eco Friendly ऑटो, ऑटो मालिक की कोशिश हरियाली के जरिए यात्रियों को आकर्षित करना

अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑटो वाले क्‍या-क्‍या नहीं करते हैं। ऐसी ही एक तस्‍वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। महाराष्‍ट्र की साइबर सिटी पुणे में एक ऑटो मालिक ने अपने ऑटो को कृत्रिम घास और फूलों से कुछ इस तरह से सजा दिया है कि वह बरबस ही लोगों का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।


 


महाराष्‍ट्र के पुणे शहर के एक ऑटो की तस्‍वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। कृत्रिम घास और फूलों से सजाए गए इस ऑटो के मालिक इब्राहिम इस्‍माइल तंबोली हैं।


 


सरकारी दस्‍तावेजों के मुताबिक MH12QE0261 नंबर के इस ऑटो के मालिक इब्राहिम इस्‍माइल तंबोली हैं। उन्‍होंने पिछले साल यह ऑटो रजिस्‍टर कराया था। यह ऑटो पेट्रोल से चलता और पर्यावरण के सभी मानकों का पालन करता है। इस पूरे ऑटो को इतने करीने से सजाया गया है कि पहली नजर में यह ऑटो हरे-भरे घर की तरह से नजर आता है। इससे लोग धोखा भी खा सकते हैं।


 


इस ऑटो की सभी सीटों को कृत्रिम घास से सजाया गया है। ऑटो के अंदर और बाहर रंग-बिरंगे फूल लगाए गए हैं। ऑटो मालिक की कोशिश हरियाली के जरिए यात्रियों को आकर्षित करने का है।



 


इस बीच सोशल मीडिया पर इस ऑटो की तस्‍वीर वायरल हो गई है। इस पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। 


 


एक यूजर ने लिखा कि अगर हरियाली के चक्‍कर में गाय उसे खाने के लिए पीछे दौड़ पड़ी तो क्‍या होगा।


 


उधर, एक अन्‍य यूजर ने लिखा कि अगर ऑटो के अंदर सांप घुस गया तो पता भी नहीं चलेगा।


 


धवानी ने ऑटो चालक के मजे लेते हुए कॉमेंट किया, 'बारिश में यह घास बड़ी हो जाएगी।


 


एक यूजर ने लिखा, 'क्‍या मीटर का रेट भी घास की तरह ही धीरे-धीरे बढ़ेगा।'


 


आयुष ने लिखा, 'भाई जरा संभलकर बैठना, कहीं घास में सांप-बि‍च्‍छू न काट लें।'


 


बता दें कि पिछले दिनों गुजरात के अहमदाबाद में एक कार मालकिन ने अपनी गाड़ी को ठंडा रखने के लिए गाय के गोबर से रंग दिया था। एक सोशल मीडिया यूजर रुपेश गौरंग दास ने गोबर से रंगी कार की तस्‍वीरें पोस्‍ट करते हुए लिखा था, 'गाय के गोबर का इससे सही इस्‍तेमाल मैंने अब तक नहीं देखा। 45 डिग्री सेल्सियस की गर्मी को मात देने के लिए और अपनी गाड़ी को गरम होने से बचाने के लिए  


अहमदाबाद की रहने वाली सेजल शाह ने अपनी कार को गाय के गोबर से रंग दिया था।


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...