लखनऊ : प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 151 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता अभियान को प्रेरणास्रोत मानकर गांधीजी को जो सम्मान राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर दिया है, वह अनुकरणीय व प्रेरणादायी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर स्वनिधि योजना को मा. मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश में सार्थक रूप से लागू कर स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ पहुँचाया है। इसी कड़ी में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने आज मुजफ्फरनगर विकास भवन में लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........