बैतूल : जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखंड पुनर्वास क्षेत्र चोपना के फुटकर व्यापारियों ने आवेदन के माध्यम से लगाई गुहार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी से साहब कोरोना महामारी के चलते हमारा परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। हमें रोजगार दो, घोड़ाडोंगरी विकासखंड के पुनर्वास क्षेत्र चोपना में प्रति सोमवार साप्ताहिक बाजार बरसों से लगाया जाता रहा है। बीते कुछ समय मैं कोरोना महामारी के चलते देश प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया, जिससे हम फुटकर व्यापारियों का रोजी रोजगार खत्म हो गया, जिससे परिवार का पालन पोषण किस तरह से करें यह हम फुटकर व्यापारियों के लिए चिंता का विषय है। जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दानिश अहमद खान से पुनर्वास क्षेत्र चोपना के फुटकर व्यापारियों ने कोरोना कॉल के नियमों का पालन करते हुए साप्ताहिक बाजार लगाने की आवेदन के माध्यम से मांग की है। ताकि हम फुटकर व्यापारी अपने-अपने परिवारों का पालन पोषण कर सके, साथ ही वर्तमान में चोपना मेन रोड के किनारे स्थानीय लोगों द्वारा सब्जी भाजी से लेकर फुटकर दुकानें लगाई जा रही है। जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। आवेदन के माध्यम से फुटकर व्यापारियों द्वारा प्रति सोमवार पुनर्वास क्षेत्र चोपना में साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति मांगी है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........