गोरखपुर : सड़क हादसे में युवक और युवती की मौत हो गई गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के रामनगर कडजहा के पास फोरलेन NH28 पर हुई दुघर्टना।
बोलेनो कार से एक युवक और युवती कुशीनगर की ओर जा रहे थे कि अचानक बोलेनो एक खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही कार में सवार युवक और युवती की तत्काल मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। मिली जानकारी के अनुसार एक बोलेनो कार में सवार लगभग 20 से 25 वर्षीय युवक और युवती गोरखपुर से कुशीनगर की ओर जा रहे थे की अचानक कार ने रामनगर कडजहा के पास फोरलेन पर खड़ी एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही युवक और युवती की मौत हो गयी। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दिया मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस और फोरलेन सिक्योरिटी के कर्मचारियों के बड़ी मस्कत के बाद शव को निकाला जा सका। जाँच पड़ताल में मृतक युवक की पहचान रोशन सिंह 25 वर्ष पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह ग्राम सोनाड़ी भलुवनी थाना बरहज जनपद देवरिया के रूप हुई जबकि युवती की पहचान सुलेखा उर्फ आयुषी 22 वर्ष पुत्री शनिवेष द्विवेदी ग्राम खुखुंदू थाना खुखुंदू जिला देवरिया के रूप में हुई है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........