बलिया : जिले के रसड़ा में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई रसड़ा के नेतृत्व में प्यारेलाल चौराहे से लेकर गांधी पार्क तक हाथरस की बेटी मनीषा के साथ हुए दर्दनाक कांड को लेकर व उसको न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया कैंडल मार्च क्या लाल चौराहे से होते हुए गांधी पार्क तक पहुंचा जहां पर सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा श्रद्धांजलि दी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई, जिसमें मुख्य रुप से रसड़ा तहसील के तहसील आंदोलन प्रमुख शिवम जयसवाल, तहसील संयोजक कृष्ण कुमार सैनी और नगर मंत्री आदित्य जयसवाल, नगर अध्यक्ष कौशल गुप्ता गुरु जी, तहसील SFD प्रमुख राहुल शर्मा जीगर सोशल मीडिया प्रमुख आशीष उपाध्याय जी, नगर SFD प्रमुख भवानी जी, आशुतोष जयसवाल जी, कमलाकांत विश्वकर्मा, अनुज जी, विशाल गुप्ता जी व अन्य सभी सम्मानित कार्यकर्त्ता गण उपस्थिति रहे।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........