यह ब्लॉग खोजें

Translate

नगरा पुलिस ने एक बाइक और मोबाइल चोर को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार


बलिया : पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 16.09.2020 को नगरा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली। उल्लेखनीय है कि थाना नगरा प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराही एवं SOG की संयुक्त टीम को 2 शातिर वाहन/ मोबाइल चोरों के बारे में मुखबिरी सूचना मिलने पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक बाइक UP 52 G 5237 से आते हुए 02 चोरों में से मोटरसाइकिल चालक को हमराह पुलिस की मदद से नगरा-बेल्थरा मार्ग नेछुवाडीह से समय करीब 18.30 बजे पकड़ लिया गया जबकि दूसरा चोर भाग गया। नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो गिरफ्तार व्यक्ति अपना नाम मो. इशहाक अंसारी पुत्र मन्सूर अंसारी निवासी ग्राम नरही थाना नगरा जनपद बलिया बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 1अवैध तमन्चा 1 जिन्दा कारतूस .303 बोर तथा 08 समार्ट फोन तथा काली पालीथीन में नाजायज गांजा बरामद हुआ जिसे कब्जा पुलिस में लिया गया ।भागने वाले व्यक्ति के बारे में पूछने पर उसका नाम पियूष सिंह उर्फ भीम सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम नरही थाना नगरा जनपद बलिया बताया। कड़ाई से पूछने पर बताया कि वह भीम सिंह के साथ मिलकर मोटरसाइकिल व मोबाइल चोरी करता है तथा अपनी जीविका चलाता है । इस सम्बन्ध में थाना नगरा में विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को चालान न्यायालय किया गया एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...