ब्यावरा (राजगढ़) : वर्षो से फरार स्थाई वारंटीओं की धरपकड़ लगातार जारी है जिले में धरपकड़ अभियान के तहत थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कार्रवाई में लगे हुए हैं। ब्यावरा शहर थाना प्रभारी श्री युवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में उप निरीक्षक रजनीश सिरोठिया एवं उनकी टीम द्वारा 13 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता अर्जित की है।
जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के कड़े निर्देशों के फलस्वरूप जिले में सफलता के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआर दंडोतिया द्वारा भी लगातार मॉनिटरिंग कर इस हेतु निर्देशित किया जा रहा है, थाना ब्यावरा शहर के अपराध क्रमांक 557/2007 धारा 379 भादवि मैं फरार आरोपी शहजाद पिता मुन्ना खान जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी स्वरूपनगर ब्यावरा का करीबन 13 साल से अपराध कर फरार चल रहा था माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था वहीं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ब्यावरा सुश्री किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में ब्यावरा शहर की पुलिस टीम ने स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है इसके अलावा उक्त आरोपी पर निगरानी रखने हेतु इसकी निगरानी फाइल ब्यावरा शहर थाने में खोली जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक रजनीश सिरोठिया, उप निरीक्षक संध्या रघुवंशी, अार राम रघुवंशी, आर परमेश्वर दास एवं आर चालक संजय बाथम का सराहनीय योगदान रहा।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........