कुरावर (राजगढ़) : जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी नरसिंहगढ श्री भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुरावर उपनिरीक्षक रामनरेश राठौर द्वारा जिले में नाबालिक बच्चों की दस्त्याबी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही की गई है। थाना कुरावर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवपुरा निवासी फरियादी ने सूचना दी की दिनांक 7.8.19 को उनकी नाबालिक लड़की घर से बिना बताए कहीं चली गई जो बापस नहीं आई। घरवालों ने शंका जाहिर की थी कि आरोपी संजू अहिरवार निवासी झाडक्या का लड़की को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा कर ले गया है, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कुरावर में अपराध क्रमांक 304/19 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था।
तकरीबन 1 साल से नाबालिग की तलाश के हर संभव प्रयास पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे थे तभी दौराने विवेचना सूचना प्राप्त हुई की आरोपी संजू अहिरवार नाबालिक लड़की को अपने साथ तीज बल्डी मंदिर तरफ लेकर जा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए नाबालिक लड़की को दिनांक 15.7.2020 को दस्तयाब किया गया साथ ही आरोपी संजू पिता मनोहर अहिरवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम झाडक्या थाना कुरावर जिला राजगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण नाबालिग बालिका से जुड़ा होने से मामले में विधिवत धारा 366, 376, 376(2)द भादवि सहित 5/6 पोस्को एक्ट का इजाफा किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामनरेश राठौर, माधवी सिंह तोमर, महेश गर्ग, आरक्षक बीरेन्द्र कुमार एवं प्रियंका सिंह की विशेष भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्यप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.....