सपा नेता राजन गुप्ता भुर्जी के नेतृत्व में बरहज पटेल नगर में गरीब मजलूम पिछड़ा अति पिछड़ों के बीच जाकर पूर्ववर्ती सपा सरकार की उपलब्धियों को बताकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का अपील किया जिससे प्रभावित होकर सभी लोगो ने एक स्वर में पूर्व प्रत्याशी विधान सभा बरहज पीडी तिवारी जी को 2022 में विधायक व समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया व 22 तारीख को होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आमंत्रित किया गया
इसी क्रम में सपा नेता राजन गुप्ता भुर्जी ने कहा
भाजपा सरकार अन्याय कर रही है। वह बदले की भावना से काम कर रही है। आजम साहब को राजनीतिक षड़यंत्र के तहत फंसाया गया है। भाजपा सरकार संविधान को नहीं मानती है भाजपा सरकार के रहते हुए उत्तर प्रदेश की खैर नहीं है। नौजवान बड़ी संख्या में बेरोजगारी झेल रहे हैं। नौकरियों का अभाव है। मंहगाई चरम पर है। ये बुनियादी मुद्दे जनता न उठा सके इसलिए भाजपा दंगा कराना चाहती है। दंगे जनता का ध्यान अपनी परेशानियों से हटाने के लिए भी कराये जाते रहे हैं।
इसीलिए जनता उब चुकी है इस तानाशाही रवैए से सभी पिछड़ी अतिपिछड़ा ने मन बना लिया है कि 2022 में जबतक श्री अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री नहीं बना लेते तब तक चैन से नहीं बैठेगे
इस अवसर पर गजानन विश्वकर्मा राजेश निषाद रामाशंकर भुर्जी रामजी निषाद जावेद अख्तर पारस नाथ यादव जितेन्द्र यादव बीरेंद्र सोनकर अखिलेश यादव नरेश मिस्त्री प्रेम चौहान महेंद्र निषाद तारा देवी प्रभावती देवी हरिचन्द्र निषाद आदि कार्यकर्ता व जनता मौजूद रही