यह ब्लॉग खोजें

Translate

जिला कलेक्टर द्वारा जिले के सभी चिकित्सालयो में चिकित्सा व्यवस्था में सुधार हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश


जिला कलेक्टर कार्यालय राजगढ़ में 29 फरवरी 2020 को श्रीमान कलेक्टर महोदय सुश्री निधि निवेदिता की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले के समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी सिविल सर्जन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा कार्यक्रम प्रबंधक को जिले के चिकित्सालय की स्थिति में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए जिसके अंतर्गत चिकित्सालय में हेल्प डेस्क, मरीजों के बैठने की व्यवस्था पीने के पानी की व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था चिकित्सकों के ऐसी युक्त कमरों की व्यवस्था, आवश्यक दवाइयों एवम जांचों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए साथ ही ओपीडी में चिकित्सकों की उपस्थिति बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए गए वार्ड एवं गद्दे पलंग चादर व्यवस्थित और सुंदर बनाने के लिए कहा गया।


उनके द्वारा वार्ड बॉय की ड्यूटी मरीजो की सहायता के लिए लगाने के लिए कहा गया। 


Ceo मृणाल मीना द्वारा प्राइवेट अस्पतालों की तरह सुंदर बनाने के लिए बताया गया। इसके साथ ही विभाग में प्राप्त बजट की समीक्षा की गई, जिसके उपयोग हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए ताकि मरीजो को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके।


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...